Wednesday, 6 January 2016

[ ::: ♥Keep_Mailing♥ ::: ]™ Exercises for mouth and tongue- try and enjoy

 
Warm Regards
Mohan Lal Kashyap

मुख और जीभ का व्यायाम😝
1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़
सबसे ज़्यादा फेमस और हमारे दिल के सबसे नज़दीक. एक बार में 15 बार बोल के दिखाओ तो वीर जानें.
2. फालसे का फासला
चैलेंज है कि 20 बार बिना रुके बोल कर दिखाओ.
3. पीतल के पतीले में पपीता पीला पीला
मुस्कुरा का रहे हो, 13 बार इसे बोल कर दिखाओ.
4. पके पेड़ पर पका पपीता पका पेड़ या पका पपीता
मेरी जीभ तो लगभग फ्रैक्चर होते-होते बची है.
5. ऊंट ऊंचा, ऊंट की पीठ ऊंची. ऊंची पूंछ ऊंट की
क्यों बच्चू नानी याद आ गई
6. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है. समझ समझ के जो न समझे, मेरे समझ में वो ना समझ है.
मैं तो इसे बोलने की कोशिश भी नहीं करूंगा.
7. दूबे दुबई में डूब गया
अच्छा ठीक है.ज़्यादा ख़ुश मत हों. ये आपकी फूलती सांसों को आराम देने के लिए था.
8. चंदु के चाचा ने चंदु की चाची को, चांदनी चौक में, चांदनी रात में, चांदी के चम्मच से चटनी चटाई
अब चाहे तुम जो कुछ भी करना, मगर अपने बाल मत नोंचना.
9. जो हंसेगा वो फंसेगा, जो फंसेगा वो हंसेगा
आपको ये आसान लग रहा है. जरा इसे 10 बार से ज़्यादा बार बोल कर दिखाइए.
10. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह
अब मेरे तो पूरे बदन में खड़कन हो रही है.
11. मर हम भी गए, मरहम के लिए, मरहम ना मिला. हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम ना मिला
बोलो-बोलो मुंह मत चुराओ.
12. तोला राम ताला तोल के तेल में तल गया, तला हुआ तोला तेल के तले हुए तेल में तला गया
ऐसे देख का रहे होे
13. डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली, जिस डाली पर मैने नज़र डाली वो डाली किसी ने तोड़ डाली
तो फ़िर बोलोै
14. पांच आम पंच चुचुमुख-चुचुमुख, पांचों मुचुक चुचुक पंच चुचुमुख
वो क्या है न कि यह लेखक का फेवरेट है.
और यदि तुम इसको 10 बार बिना लड़खड़ाए बोल दोगो न, 
तो आपका इनाम पक्का
खैर आपने जो इतनी मेहनत की है इसलिए मुस्करा लीजिये .😊😊😊😊😊

No comments:

Post a Comment